- ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे..धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही..
- मेरी बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है …..
- नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….तो भी दिल धड़क जाता है….
- आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं जब कभी हम उनके सामने जाते हैं 🙂🙂🙂
- हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ
पकड़ लेते है,पर उनके दीवाने
भी इतने है की फिर भी सच मान 🙂लेते है !!
- मिलने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में … अब यादों से गुज़ारा नहीं होता।
- अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना ….इतराती हूँ , मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ..
- मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…
♥
- मुझे ज्यादा कुछ नहीं … बस मेरी शादी के card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए
- बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो …जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी
♥
Post a Comment