Sad status in hindi | www.kunapatra.info
- अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान , जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना
- आज फिर इस तनहा रात में इंतज़ार है उसका … जो कहा करता था….. तुमसे बात ना करू तो नींद नहीं आती
- बहुत अंदर तक तबाही मचाता है…वो आँसू जो आँख से बह नहीं पाता
- कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे यारों,अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म
- वो तितलियों से खेलने वाली थी , कोई उसके दिल से खेल गया
- जैसे ही बात दोस्ती से आगे बढ़ी , दोस्ती भी नहीं रही
- उनकी नजर में फर्क आज भी नही, पहले मुड़ कर देखते थे..अब देख कर मुड़ जाते है
- जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है
- ख्वाहिश थी उस रिश्ते को बचाने की…और यही वजह थी मेरे हार जाने की…
- काश रोने से नसीब बदल जाता….कसम तुम्हारी … आंसुओं से दुनिया डुबो देते
- उठाकर फूल को उसने बड़ी नजाकत से मसल दिया , इशारो इशारो में कह दिया की हम
दिल का भी ये हाल करते है…..
- सीखते रहे उम्र भर लहरों से लड़ने का हुनर…..हमें कहाँ पता था… क़ि किनारे भी कातिल निकलेंगे